concepts of OOPS in hindi - NayiPathshala

Breaking

Total Pageviews

Loading...

Search Here

11/18/2017

concepts of OOPS in hindi



concepts of OOPS in hindi:-OOP का पूरा नाम ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग है। OOPS मे निम्नलिखित concepts होते है:-
1:-Object
 2:-Class 3:-Encapsulation
4:-Abstraction
5:-Inheritance
6:-Polymorphism
1:-Object:-ऑब्जेक्ट, class का instance होता है जो कि variable के स्थान पर वास्तविक value को contain किये रहता है।ऑब्जेक्ट एक बेसिक run-time entity होती है।सामन्यतया, Object वह प्रत्येक वस्तु होती है जिसको कि पहचाना जा सकें। हमारी आसपास की सारी वस्तुएँ जैसे:-पेन,किताब, कुर्सी, गाडी, टीवी आदि सभी ऑब्जेक्ट्स है।
2:-Class:-क्लास एक ही तरह के objects का समूह होता है। जैसे:- आम, अमरुद तथा सेब आदि ये सभी फल है, और ये सभी class fruit के सदस्य हुए।क्लास यूजर-डिफाइंड डेटा टाइप होता है तथा क्लास data तथा functions का समूह होता है।
3:-Encapsulation:-डेटा तथा फंक्शन कोएक ही यूनिट में सम्मिलित करना(जोड़ना) Encapsulation कहलाता है।
4:-Abstraction:-Abstraction का अर्थ है कि object के केवल आवश्यक जानकारी को प्रदर्शित करना तथा background कीजानकारी को छुपाये रखना।
5:-Inheritance:-inheritance का अर्थ है विरासत।जावा में एक क्लास के द्वारा दूसरी क्लास के properties(गुणों) तथा methods को inherit कर लेना inheritance कहलाता है।वह क्लास जो दूसरी क्लास से derived होती है वह subclass कहलाती है तथा वह क्लास जिससे subclass derived हुई होती है वह super class कहलाती है।Superclass को हम base class भी कहते है तथा subclass को हम derived class भी कहते है।
6:-Polymorphism :-polymorphism ग्रीक भाषा से लिया गया शब्द है जिसमें poly का अर्थ है many और morphism का अर्थ है forms. तो polymorphism का अर्थ हुआ many forms.Polymorphism एक ऐसा concept है जिसमें हम एक ही काम को दो भिन्न तरीके से कर सकते है।जावा में Polymorphism दो तरह की होती है जो निम्न है:-1:-Compile-time polymorphism(static polymorphism)2:-Run-time polymorphism(Dynamic polymorphism)1:-Compile time polymorphism:-Compile time polymorphism को हम method overloading या early binding भी कहते है।इस polymorphism का अर्थ है कि हम समान नाम के methods को different signatures के साथ declare करते है क्योंकि हम अलग-अलग task को एक ही method name के साथ perform क्र सकते है।Run-time polymorphism:-इस प्रकार के polymorphism को late binding या dynamic binding या method overriding कहते है।इस polymorphism का अर्थ है कि हम समान नाम के methods को समान signature के साथ declare करते है।                        

No comments:

Post a Comment