Data mart - NayiPathshala

Breaking

Total Pageviews

Loading...

Search Here

9/23/2017

Data mart


Data mart :-
Data mart data warehouse का एक part होता है जो कि केवल एक subject पर केन्द्रित होता है जैसे:-सेल्स, मार्केटिंग, फाइनेंस आदि।data mart तथा data warehouse में मुख्य अंतर यह है कि डेटा वेयरहाउस पुरे डेटाबेस को manage करता है जबकिडेटा मार्ट केवल एक subject पर आधारित होता है। डेटा मार्ट डेटा वेयरहाउस की तरह ही लाभ देता है परन्तु इसका आकार तथा scope कम होता है।डेटा मार्ट का प्रयोग किसी विशेष subject से सम्बंधित सूचना को उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है।META DATA in hindi:-वह डेटा जो दूसरे डेटा को describe करता है META DATA कहलाता है; अर्थात् meta data दूसरे डेटा के बारे में सूचना उपलब्ध करता है।meta data का प्रयोग वर्ड वाइड वेब(WWW) में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है। meta data वेब पेजों कीजानकारी को contain करता है। meta data वेब पेज के keywords को भी स्टोरकिये रहता है जिससे कि सर्च इंजन में वेब पेज के आने के chances बढ़ जाते है।Meta data शब्द का प्रयोग सन् 1968 में Philip Bagley ने किया था।meta data डेटा की सूचना को summary के रूप में contain किये रहता है जिससे कि हम उस डेटा को आसानी से सर्च कर सकते है तथा उसमें आसानी से कार्य कर सकते है।उदाहरण के लिए:-कोई pdf book है जिसमें लेखक का नाम, उसका title, उसके छपने की तारीख तथा अन्य इनफार्मेशन दी हुई होती है जिससे कि उस किताब के बारेंमें आसानी से पता चल जाता है

No comments:

Post a Comment