What is Operators
in C:
किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा में विभिन्न प्रकार केResultsप्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के Mathematical व Logical Calculations करने पडते हैं। इन विभिन्न प्रकार के Mathematical व Logical Calculations को Perform करने के लिये कुछSpecial Symbolsका प्रयोग किया जाता है। ये Special Symbols कम्प्यूटर को विभिन्न प्रकार के Calculations करने के लिए निर्देशित करते हैं। विभिन्न प्रकार के Calculations को Perform करने के लिए Computer को निर्देशित करने वाले चिन्हों को Operators कहा जाता है। साथ ही Data को Refer करने वाले जिन Identifiers के साथ ये प्रक्रिया करते हैं, उन Identifiers को इन Operators का Operand कहा जाता है।किसी भी Programming Language मे Operators दो तरह के होते हैं:Unary Operatorकुछ Operators ऐसे होते हैं, जिन्हें कोई Operation Perform करने के लिए केवल एक Operand की जरूरत होती है। ऐसे Operators, Unary Operator कहलाते हैं। जैसे Minus ( – ) एक Unary Operator है। जिस किसी भी संख्या के साथ ये चिन्ह लगा दिया जाता है, उस संख्या का मान बदल जाता है। जैसे 6 के साथ – चिन्ह लगा देने से संख्या -6 हो जाती है। C Language में Support किए गए Unary Operators निम्नानुसार हैं।&Address Operator
*Indirection Operator+Unary Plus–Unary Minus~Bit wise Operator++Unary
Increment Operator–Unary Decrement Operator!Logical OperatorBinary Operatorsजिन Operators को काम करने के लिये दो Operands की जरूरत होती है, उन्हें Binary Operators कहते हैं। जैसे 2 + 3 को जोडने के लिये Addition Operator (+) को दो Operands की जरूरत होती है, अतः Plus एक Binary Operator
भी है।C Language में विभिन्न प्रकार के Operators को उनके काम के आधार पर कई Categories में बांटा गया है।
जैसे.Arithmetical
Operators,.Relational Operators,.Logical Operators,.Turnery or Conditional
Operators,.Increment/Decrement Operators,.Bitwise Operators,
*.Special Operatorsइन विभिन्न प्रकार के Operators को विभिन्नप्रकार की Calculations Perform करते हुए विभिन्न प्रकार की Programming Requirements को पूरा करने के लिए उपयोग में लिया जाता है। उदाहरण के लिए यदि हमें दोसंख्याओं को जोडना हो, तो हमArithmetical Operatorको उपयोग में लेते हैं, जबकि यदि हमें दो संख्याओं में से बडी संख्या को प्राप्त करना हो तो हमें Relational
Operators को Use करना पडता है।
No comments:
Post a Comment