Characteristics of
constructors
निचे constructors की कुछ विशेषताएँ दी जा रही है जिनके बारे में जानकार आप constructors को और भी अच्छे तरीके से समझ सकते है।
Constructors को public access modifier section में declare किया जाना चाहिए।
Constructors को आप class के अंदर भी define कर सकते है और class के बाहर भी define कर सकते है।
Constructor का नाम class के नाम जैसा ही होता है।
जब objects create किये जाते है तो constructors automatically call हो जाते है।
Constructor के साथ कोई return type नहीं define किया जाता है और ये कोई values भी return नहीं करते है।
Constructors को कोई भी class inherit नहीं कर सकती है। हालाँकि एक derived class base class के constructor को call कर सकती है।
Constructors virtual declare नहीं किये जा सकते है।
आइये अब
C++ के द्वारा
provide किये गए
different constructors के बारे में जानने का प्रयास करते है।
No comments:
Post a Comment