DBMS kya hai? - NayiPathshala

Breaking

Total Pageviews

Loading...

Search Here

9/23/2017

DBMS kya hai?



इस का पूरा नाम डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है। यह प्रोग्राम्स का पूरा कलेक्शन होता है  

जो कि users को, डेटाबेस को create और maintain करने के लिए योग्य(enable) बनाता  

है। तो हम कह सकते है कि यह एक जनरल पर्पस सॉफ्टवेर सिस्टम है जो कि हमें  

निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध कराता है:

1:defining– डेटाबेस में स्टोर data के लिए data types, structures और constraints को  

specify करता है।

2:constructing– डेटा को किसी स्टोर मीडियम में स्टोर करने की प्रक्रिया कोDBMS के द्वारा  
नियंत्रित किया जाता है।

3:manipulating– इसमें डेटाबेस में उपस्थित डेटा को retrieve तथा update किया जाता है  

और रिपोर्ट्स को generate किया जाता है

No comments:

Post a Comment