What is database INSTANCES in hindi?
instances:-किसी विशेष समय पर डेटाबेस में डेटा के समुह(collection) का स्टोर होना instance कहलाता है। instance term का प्रयोग सम्पूर्ण database environment को describe करने के लिएकिया जाता है जिसमें कि DBMS software, tables तथा अन्य functionality सम्मिलित होती है।हम इसे इस प्रकार भी कह है कि ऐसी जगह जहाँ डेटा को manageable तरीके से संग्रहित किया जाता है। डेटाबेस में instances स्थिति के अनुसार बदलते रहते है।
No comments:
Post a Comment