Opening a file
C++ में files को open करने के लिए आप open() method यूज़ करते है। इस method को ऊपर किसी भी file stream class के object पर call किया जा सकता है। इस method का general syntax नीचे दिया जा रहा है।
void open(const char *filename,
ios::mode);
जैसा की आप ऊपर दिए गए syntax में देख सकते है, open() method 2 arguments लेता है। पहला argument एक constant character type का file name होता है। Basically ये एक pointer होता है जो memory में file को point करता है। पहले argument के रूप में आप कोई भी variable नहीं दे सकते है।
No comments:
Post a Comment