Classification of data models ? - NayiPathshala

Breaking

Total Pageviews

Loading...

Search Here

9/23/2017

Classification of data models ?



data models निम्नलिखित प्रकार के होते है।

Hierarchical model:-इस मॉडल में parent-child रिलेशनशिप होती है। इस model में प्रत्येक entity के पास केवल एक parent होता है और बहुत सारें children होते है। इस मॉडल में केवल एक entity होती है जिसे हम root कहते है। इस model में डेटा को tree like structure में organised किया जाता है। इसमें डेटा को records की तरह store किया जाता है जो कि एक दूसरे से जुड़े रहते है।

RELATIONAL MODEL:-इस मॉडल में, data को relations अर्थात tables में स्टोर किया जाता है तथा प्रत्येक relation में rows तथा columns होते है। relational model टेबल्स का एक समूह होता है जिसमें डेटा तथा रिलेशनशिप को specify किया जाता है। relational model को 1969 में E.FCodd द्वारा प्रस्तावित किया था।

NETWORK MODEL:-नेटवर्क मॉडल में entities को graph में organise किया जाता हैं। और इनमें से कुछ entity अनेक paths में से access कर सकती हैं। तो हम कह सकते है कि इस मॉडल में डेटा को नेटवर्क के रूप में स्टोर और access करते है।

OBJECT ORIENTED MODEL:-object oriented model में information या data को object के रूपमें प्रदर्शित किया जाता है तथा ये ऑब्जेक्ट्स instance variable में value को स्टोर किये रहते हैं। इस model में object oriented programming छमताओं का प्रयोग किया जाता है

No comments:

Post a Comment